¡Sorpréndeme!

मायावती उन सीटों को मांग रही थीं जहां से BSP जीत नहीं सकती | Madhya Pradesh Congress Chief Kamalnath on Mayawati

2018-10-04 694 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीएसपी के कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा कि मायावती ने उन सीटों की मांग की थी जहां पर वे जीत नहीं सकती थी।

गुरुवार को मीडिया के सामने आए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि उन्हें जिन सीटों की सूची बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दी गई थी उन सीटों पर उनकी जीत की कोई संभावना नहीं थी। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर वे जीत सकते थे वो सीटें उस सूची में शामिल ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि बीएसपी ने उनसे 50 सीटों की मांग की थी।

https://www.livehindustan.com/national/story-mayawati-was-demanding-those-seats-where-bsp-could-not-win-says-madhya-pradesh-congress-chief-kamalnath-2205275.html